[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




योगी राज में विकास को तरसता कासा पुट्ठी गाँव में पानी की निकासी नहीं, मुख्य रास्ते पर जलभराव

गांव कासा पुठ्ठी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण दूषित व दुर्गंध युक्त पानी मेन रास्ते पर भरा हुआ है |

बालैनी, 27 मार्च 2023 (यूटीएन)।  गांव कासा पुठ्ठी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण दूषित व दुर्गंध युक्त पानी मेन रास्ते पर भरा हुआ है | जलभराव व कीचड़ के कारण ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है |  कासा पुठ्ठी गांव में पानी की निकासी न होने के कारण घरों का पानी मेन रास्ते पर भरा रहता है, जबकि बरसात होने पर हालात और भी खराब हो जाते हैं, कीचड़ में गिरकर ग्रामीण रोज चोटिल हो रहे हैं | सबसे ज्यादा ग्रामीणों को खेतो व बच्चो को स्कूल जाने में हो रही है तथा महिलाएं व स्कूल जाने वाले बच्चों को अनेक बार रास्ते में गंदगी के कारण कीचड में गिरते हुए |
देखा गया है, यही कारण है कि, कह कह कर थके लोगों को खेतों से होकर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है |  गाँव में गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है | ग्रामीण शेर मोहमद का कहना हैं कि, कीचड़ के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, कई बार प्रधान से लेकर आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है | ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि, अगर मेन रास्ते को जल्द ठीक नहींं कराया गया तो बागपत डीएम के यहां भूख हड़ताल करेंगे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें