[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




फुलैरा में आयोजित हुई सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, संदीप रहा 800 मीटर दौड में प्रथम

फुलैरा गांव में नेहरु स्मारक इन्टर कालिज के मैदान में आयोजित की गयी न्याय पचायत स्तरीय सासंद खेल प्रतियोगिता की 800 मीटर दौड़ मे संदीप सरफाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया |

चांदीनगर, 27 मार्च 2023 (यूटीएन)।  फुलैरा गांव में नेहरु स्मारक इन्टर कालिज के मैदान में आयोजित की गयी न्याय पचायत स्तरीय सासंद खेल प्रतियोगिता की 800 मीटर दौड़ मे संदीप सरफाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया | वहीं पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिह ने कहा कि, इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढता है। फुलैरा गांव के नेहरू स्मारक इन्टर कालिज के मैदान में न्याय पचायत स्तरीय सासंद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 800 मीटर दौड़ में संदीप प्रथम, बिट्टू द्वितीय व जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |
वही 600 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम दीपक सैकिंड व शेखर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की | व हीं 200 मीटर दौड़ में सन्नी प्रथम, अनस द्वितीय व तुषार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | लम्बी कूद में सन्नी प्रथम, दीपक द्वितीय व दीपक सरफाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | विजेताओ को मुख्य अतिथि ने शील्ड और प्रमाण पत्रं देकर सम्मानित किया | इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह ने कहा की क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढता है। समारोह में सतबीर प्रधान, प्रदीप कुमार सचिव, प्रवीन शर्मा, सोनू, सुनील, दीपक, हरिओम आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें