दोघट, 27 मार्च 2023 (यूटीएन)। मेरठ, बागपत और
मुजफ्फरनगर के देहात सहित विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कान्हड देवी मंदिर के प्रसिद्ध मेले का उद्धाटन छपरोली के रालोद विधायक डा अजय तोमर ने फीता काट कर किया तथा कहा कि, मेलों के माध्यम से जन जन में विश्वास, भाईचारा और पहचान बढती है | इस मोके पर बिनोली ब्लाक प्रमुख चिकु तोमर, चौधरी राजेंद्र सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह प्रधान निरपुडा, जिला पंचायत सदस्य बसंत तोमर, मा आनंद छिल्लर, संजय छिल्लर,
देवपाल राणा, देवेन्द्र राणा, गुल्लू प्रधान, विकास राणा, सोमपाल फोजी, आदि मोजूद रहे |
इसी के साथ ही
ऐतिहासिक देवी मंदिर कान्हड मेले में 28 मार्च में श्रद्धालुओं की भीड जुटेगी जो भारत के कई प्रदेशों से आकर देवी मंदिर में मन्नते मांगने व प्रसाद चढाने के लिए आते हैं | बताया जाता है कि, करीब साढे चार सौ वर्षो से भी से पहले बने देवी मंदिर की महत्ता, कामनाओं के पूरा होते रहने के साथ ही परिपक्व आस्था में
बदलती गई | हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रदेशों से श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में आते हैं तथा मंदिर पर रात्रि में जगराता भी होता है | मेला तीन दिन तक
लगातार चलता है | वहीं मेले में आने वालों के लिए
सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं चप्पे-चप्पे पर पीएसी, यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गये हैं | अबकी बार सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात भी सामने आई है, जिससे सामान चोर लुटेरे कैमरे में कैद हो सकें |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |