बागपत, 02 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। 20 वर्षीया सुषमा त्यागी को जल शक्ति मंत्री गंगा सम्मान से विभूषित करेंगे, क्योंकि इस होनहार प्रतिभाशाली द्वारा यमुना नदी की अविरलता, निर्मलता एवं संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है साथ ही जल की बरबादी रोकने के लिए भी अपने आस पड़ोस ही नहींं, हर किसी को बिना हिचकिचाहट के कहते व रोकते हुए देखा जाता रहा है।प्रदेश सरकार द्वारा गंगा व उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता के इस अभियान में सहायक बनने वाली महिला स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 8 दिसंबर को प्रत्येक जनपद से चयनित महिलाओं को जलशक्ति मंत्री द्वारा गंगा सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
जनपद से इस पुरुस्कार के लिए प्रतिभासंपन्न 20 वर्षीया स्वयंसेविका सुषमा त्यागी का चयन होने की सूचना पर उसे बधाइयाँ मिल रही हैं तथा उसके प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है।सुषमा त्यागी मूल रूप से तहसील के नैथला गांव की निवासी हैं और बागपत सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत है ,व नेहरू युवा केंद्र बागपत की सक्रिय स्वयंसेविका के रूप में नदियों के संरक्षण संबंधी कैच द रेन, मिशन लाइफ, गंगा उत्सव आदि कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभा चुकी हैं। वहीं उनके चयन पर जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी एवं नेहरू युवा केन्द्र के अमन कुमार,देवांश गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने बधाई दी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |