बड़ौत, 07 मार्च 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के जागोस शबगा माढी टांडा कोताना खेड़ी प्रधान सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के जंगल में यमुना नदी में अचानक आया तेज पानी। किसान मजदूर तबके के लोगों की खादर क्षेत्र में लगाई गई तरबूज खरबूजा ककड़ी खीरा लौकी टमाटर हरी मिर्च आदि की फसल यमुना नदी के पानी में बह गई , जिससे गरीब मजदूर किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
जागोस के गरीब किसान मजदूर बाबू खान जमील मोमीन सहाबुद्दीन, कोताना के सुरेश प्रजापत बालेश्वर प्रजापत संजीव मुकेश कन्हैया रमेश प्रजापत देवेंद्र काले खान तैयब समसू फारुख शौकीन, टांडा गांव के महबूब राजेश सतवीर मुकदी समरदिन हरीश, माढी गांव के गरीब किसान मजदूर बाबू सत्येंद्र कश्यप रमेश कश्यप रघुवीर राजेश हरेश हरकेश कश्यप आदि ने बताया कि, पहाड़ों पर हुई अधिक बारिश के कारण यमुना नदी में अधिक पानी आ गया।
जो फसल खादर क्षेत्र में बो रखी थी, सभी फसल यमुना नदी के पानी में बह गई और लाखों रुपए का नुकसान गरीब किसान मजदूर का हो गया । खादर क्षेत्र में यमुना नदी में अधिक पानी अचानक आ जाने से गरीब किसान मजदूर के चेहरे उतर गए। गरीबों ने लोगों से कर्ज लेकर अपनी फसल बोई हुई थी। किसानों पर अधिक कर्ज हो गया तथा दोबारा से फसल को उगाया जाएगा, तब जाकर फसल बोई जाएगी, आगे यमुना नदी के पानी के ऊपर निर्भर है कि, फसल हो पाएगी या नहीं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |