सोनभद्र,28दिसंबर 2023 (यूटीएन)। करमा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में नहर के समीप गुरुवार को सुबह ट्रैक्टर के ट्राली में बाइक घुसने से बाइक चालक की मौत हो गई, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी बाल – बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अनुज पुत्र कैलाश निवासी ग्राम बिसरेखी, थाना कोतवाली घोरावल गुरुवार को आज सुबह करीब चार बजे बाइक से अपने पत्नी को लियाकर अपने घर बिसरेखी गांव जा रहा था, कि घने कोहरे में तिलौली गांव में नहर के समीप सड़क के पटरी पर चार दिनों से खड़ी ट्रैक्टर के ट्राली में बाइक घुसने से बाइक चालक पति की मौत हो गई, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी बाल – बाल बच गई।
ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस व घोरावल पुलिस के मदद से पति पत्नी को सीएचसी घोरावल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही बाइक चालक पति को मृत घोषित कर दिया। पत्नी को इन्जेकशन दवा देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घोरावल पुलिस गुरुवार को सुबह करीब दस बजे शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
(मकसूद अहमद ब्यूरो सोनभद्र )