[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की बैठक, बनाई रणनीति

सोनभद्र,28दिसंबर 2023 (यूटीएन)। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद ईकाई सोनभद्र की ऑनलाईन बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आहूत की गई। बैठक मे समसामयिक विषयों विभागीय विसंगतियों, शिक्षकों के बिलंबित पावना पर सभी साथियों से विस्तारपूर्वक चर्चा हुई तथा महासंघ की अग्रिम रणनीति बनाई गई।बैठक की कार्यवृत्ति महामंत्री इन्दूप्रकाश सिंह ने तैयार की व संचालन सहमीडिया प्रभारी आनन्द देव पाण्डेय ने किया। बैठक मे ऑनलाईन शिक्षक उपस्थिति का मामला उठाते अरूणेश पाण्डेय ने कहा कि हमसभी निष्ठापूर्वक कर्तव्यपालन कर शोषित वंचित एवं पिछड़े समाज को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं ।

 

 

बिना संसाधन सुविधा के हम शिक्षक फेस रिकग्निशन वाली आनलाईन उपस्थिति कदापि नही देंगें। जिला मीडिया प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक को अपराधी न समझा जाय। हमारा कार्य ही हमारी उपस्थिति का प्रमाण है। सरकार जबरन आनलाइन उपस्थिति के नाम पर हमे आंदोलन के लिए बाध्य न करे। जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी गणों द्वारा बिना वास्तविक कारण जाने न्यून छात्र उपस्थिति,आधार,यूडायस और निपुण के नाम पर शिक्षक उत्पीड़न बन्द होना चाहिए।

 

जिलामंत्री देवेन्द्र गंगवार ने कहा कि सरकार का बहचर्चित मानव संपदा पोर्टल आये दिन बन्द रहती है और तो और शिक्षक उपस्थिति लाक करने के लिए महीने मे तीन दिन नही चला सकती तो किस दम्भ मे शिक्षकों छात्रो की उपस्थिति महीने भर लेंगे। इससे भ्रष्टाचार की घटनाएं बढ़ेगी और शिक्षकों का दोहन होने से इनकार नही किया जा सकता। संदीप तिवारी ने करमा ब्लाक मे गैर शैक्षणिक कार्यों के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न व आकस्मिक अवकाश स्वीकृति का मुद्दा उठाया। महिला उपाध्यक्ष ममता देवी ने पदोन्नति प्रक्रिया व रिक्तियों की संख्या का मामला उठाते हुए मांग की कि जनपद सोनभद्र की वास्तविक पदोन्नति हेतु अनुमन्य संख्या से शिक्षक/शिक्षिकाओं को अवगत कराते हुए शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने का प्रयास होना चाहिए। बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष नगवां दीलीप पाठक, कोन रितेश जायसवाल, दुद्धी पुष्पराज सिंह, बभनी शिवकुमार सिंह ने अपना विचार रखा।

 

जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा उपलब्ध संसाधनों व भौगोलिक परिस्थितियों व शिक्षक की गरिमा के दृष्टिगत महासंघ फेसरिक्गनिशन वाली शिक्षक व छात्रों की सेल्फी वाली उपस्थिति का पुरजोर विरोध करता है । इसका हर स्तर व हरकीमत पर विरोध किया जाएगा। यदि सरकार इसे जबरन लागू करती है तो शिक्षकहित मे महासंघ आर पार की लड़ाइ के लिए कमर कस चुका है ।उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहते हुए टैबलेट मे अपनी आईडी का सिम न लगाने और उपस्थिति न देने की अपील की। इन्दूप्रकाश सिंह ने सभी जनपद स्तरीय समस्याओं को संकलित कर संबंधित अधिकारीगणों से मिलकर उनका शतप्रतिशत निराकरण करा कर शिक्षकहित मे सदैव तत्पर रहने के महासंघ के संकल्प को दुहराया। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र वत्स ने सभी का आहवान किया कि सांगठनिक एकता बनाये रखने ओर महासंघ को न्याय पंचायत स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता है।

 

सभी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए अधिक से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं को महासंघ से जोडने का मजबूती से प्रयास होना चाहिए ।बैठक मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेशकुमार सिंह महादेव, उपाध्यक्ष महिला शीतल दहलान, महामंत्री महिला विंग शशिबाला सिंह, संयुक्त मंत्री कमलेश विश्वकर्मा,सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

सोनभद्र- संवाददाता, ( मकसूद अहमद ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें