पिंजौर, 09 मार्च 2024 (यूटीएन)। हर वर्ष की तरह इस बार भी शिरडी सांई मन्दिर पिंजौर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सुबह से ही मन्दिर में श्रद्धालु आने लगे। मन्दिर संचालक सांई भगत महेश रमोला ने बताया कि सुबह मंदिर में शिवलिंग पर पूजा अर्चना करके गंगा जल से भिषेक किया गया।
उसके उपरांत मन्दिर में जंगमो द्वारा शिव विवाह गाया गया और शिव की महिमा गाई गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल, वाइट हाउस पिंजौर की ओर से समाजसेवी नरेंद्र शर्मा, शिरोमणी अकाली दल से मलविंदर सिंह बेदी, नरेंद्र खन्ना चेयरमैन पंजाबी सभा पिंजौर समेत भारी संख्या में स्थानीय सांई भगतो ने भी माथा टेका, अंत मे भण्डारे का आयोजन किया गया।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।