पंचकूला, 09 मार्च 2024 (यूटीएन)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर जगह शिव मंदिर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ था। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर जाकर विधिवत तरीके से पूजा, अर्चना, जलाभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न किया। विधानसभा क्षेत्र कालका में प्राचीन शिव मंदिर शिवलोतियां एवं प्राचीन सिद्ध पीठ खड़ा पत्थर (पशुपतिनाथ) खड़ा पत्थर में पूजा अर्चना के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे ।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल भी शिवलौतियां मंदिर पहुंचे । वहां उन्होंने विधिवत तरीके से पूजा, अर्चना, की एवं हवन यज्ञ में आहुति दी। उन्होंने कहा भगवान शिव हर किसी की मुराद पूरी करते हैं, और हमने भी आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हल्के की शुभकामनाएं के लिए भगवान शिव से गुहार लगाई है। पुराने शिव मंदिर ,सिद्ध पीठ खड़ा पत्थर (पशुपतिनाथ) मंदिर में भी माथा टेका, हवन यज्ञ में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उनके साथ गुरचरण सिंह करनपुर, तरसेम चौधरी, सतपाल गोलू मौजूद रहे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।