बागपत, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने डीआईओएस को सौंपे शिक्षकों के लम्बित प्रकरण तथा इनके निस्तारण के संबंध में 15 मार्च को वार्ता की दी सूचना। शिक्षक संघ के नेता व प्रदेशीय संरक्षक स्वराज पाल दूहुण के नेतृत्व में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ राजबीर सिंह, मंत्री हरेंद्र नाथ, पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह , जसबीर सिंह, सुभाष दूहुण, राजेन्द्र सिंह, जितेंद्र तोमर, यशपाल सिंह आदि ने जिविनि को बताया कि, 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की पैंशन पत्रावली को स्वीकृति हेतु मेरठ में उप शिक्षा निदेशक को भेजे जाने को लेकर कृत कार्यवाही की।
जानकारी व देरी के कारणों पर वार्ता करेंगे। दी गई लंबित कार्यों की सूची में जनपद के शिक्षकों का जीपीएफ प्रकरणों का निस्तारण, एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के वर्षवार जमा किये धन का विवरण, गांधी कालेज दोघट की शिक्षिका राकेश कुमारी के चयन वेतनमान की स्वीकृति, बृज पाल सिंह के जीपीएफ ऋण आदि प्रकरणों के संबंध में कृत कार्यवाही तथा देरी आदि पर भी चर्चा हेतु 15 मार्च को फिर एकबार साथ बैठकर प्रगति की समीक्षा तथा हो रही अनावश्यक देरी पर विभागीय अधिकारी से सवाल जवाब भी करेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |