दोघट, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। एनवायरमेंट एंड सोशल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में दाहा के आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 1में हुई रंग भरो प्रतियोगिता। विजेता बच्चों को एस्रो के निदेशक ने किया पुरस्कृत।
दाहा गाँव केआदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में पर्यावरण एवं सामाजिक अनुसंधान संगठन द्वारा आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता में कक्षा 5 की बुलबुल प्रथम, पारस द्वितीय, रोहित तृतीय स्थान मिला, जबकि कक्षा 4 में इंसा प्रथम, इकरा द्वितीय, जोया तृतीय रहे । कक्षा 3 में आर्यन प्रथम, आयान द्वितीय, साजिया ने तृतीय स्थान पाया।
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को एस्रो के निदेशक संजय राणा, अभिषेक गुप्ता, पुनीत, आर्येंद्र ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विकास राणा, आंचल गुप्ता, ममता राणा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |