[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




महिला कि तीसरी शादी रचाने के सम्बन्ध मे गला घोट कर हुई हत्या

कोतवाली रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र सभासद वार्ड नं0 01 पूरब मोहाल द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी थी

सोनभद्र, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। कोतवाली रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र सभासद वार्ड नं0 01 पूरब मोहाल द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी थी कि एक अज्ञात महिला का शव उमाशंकर सिंह के मकान के पीछे पूरब मोहाल में पड़ा है।
गौरतलब है कि इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण के साथ प्रभारी निरीक्षक रागंज जपनद सोनभद्र पुलिस बल के साथ मौके पर जा कर मृत महिला की पहचान का प्रयास किया गया तो उक्त मृतका के पास से मिले उसके पर्स में अधिवक्ता की विजटिंग कार्ड व आधार कार्ड एवं अन्य वस्तुएँ मिली जिसके आधार पर उक्त मृतका की पहचान ममता श्रीवास्तव पत्नी स्व0 राजीव कुमार श्रीवास्तव निवासी फूलहरा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई। मृतका के मायका पक्ष के लोगो द्वारा मृतका की पहचान कर पुष्टि की गयी है।

शव का पंचायतनामा समक्ष परिजन (पंचान) तैयार कर पोस्ट मार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका की मृत्यु का तात्कालिक कारण मृत्यु से पूर्व गला घोटने से स्वासावरोध पाया गया है। मृतका के पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र स्व० बैजनाथ प्रसाद निवासी मुरमुसी थाना लेसलीगंज जनपद पलामू झारखण्ड द्वारा लिखित सूचना देकर अभियुक्तगण नन्दू यादव आदि के विरुद्ध मु0अ0स0 182/2024 धारा 302,120बी भादवि थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत कराया गया है। जिसके त्वरित अनावरण व कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगज, स्वाट टीम प्रभारी व सर्विलांस टीम प्रभारी एंव उनकी टीम द्वारा नामजद अभियुक्त नन्दू यादव पुत्र दशई यादव निवासी फुलवार थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी की गयी।

गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अन्तरंग सम्बन्ध मृतका ममता श्रीवास्तव के साथ विगत् कुछ महीनो से था, एंव ममता अब नन्दू पर पैसे देने व विवाह करने का दबाव बना रही थी, जबकि नन्दू पहले से शादी शुदा है एंव सामाजिक एंव पारिवारिक लोक लाज वश ममता से शादी नही करना चाहता था। जिससे की ममता को रास्ते से हटाने की ठान लिया एंव दिनांक 10.03.2024 को ममता दुद्धी बुलाया तथा उसके साथ देर शाम तक दुद्धी में ही रहा, उसके पश्चात राबर्ट्सगंज साथ आया एंव रात्रि करीब 12.00 बजे पूरब मोहाल वार्ड नं०। कस्बा राबर्ट्संगज में उमाशंकर के मकान के पीछे ले जाकर मृतका के ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दिया, एंव आज बाहर भागने वाला था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी स्थान व दिनांक/समय दिनांक 13.03.2024 समय 12.25 PM स्थान उरमौरा चौराहा थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण नन्दू यादव पुत्र दशई यादव निवासी फुलवार थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र म उम्र करीब 42 वर्ष अपराध का कारण अभियुक्त का मृतका के साथ अफेयर था, मृतका अभियुक्त से शादी करने का दबाव बना रही थी, परन्तु अभियुक्त पहले से शादी शुदा होने के कारण सामाजिक एंव पारिवारिक लोक लाज वश शादी नही करता चाहता था, मृतका द्वारा लगातार बनाये जा रहे, दबाव से परेशान होने के कारण। गिरफ्तारी करने वाली टीम सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना रा०गंज सोनभद्र। निरीक्षक राम स्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट / एस०ओ०जी० सोनभद्र। उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलास जनपद सोनभद्र।

सोनभद्र-  ब्यूरो चीफ, ( मकसूद अहमद ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें