बालैनी, 02 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। गाँव मे बीती रात अज्ञात चोरों ने सेटरिंग की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपये की कीमत का लोहे का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। बालैनी निवासी राहुल यादव की पुरा महादेव मार्ग पर सेटरिंग की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर उसमें घुस गए और दुकान में रखा लाखो रुपये कीमत का लोहे का सामान चोरी कर भाग गए।
सुबह जब पीड़ित अपनी दुकान पर गया, तो उसने ताले टूटे देखे। दुकान में घुसकर चोरी की घटना का पता चला। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। वहीं थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |