छपरौली, 02 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव लूम्ब व तुगाना में चल रही आर्चरी एकडमी के खिलाडियों का हुआ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन। विंध्यानचल मंडल के मिर्जापुर सोनभद्र में 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक चली 67 वीं प्रादेशिक विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाडियों ने दर्जनों मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश स्टेट टीम में अपनी जगह बनाई। तूगाना आर्चरी एकेडमी से ज्योति व शिखा ने पहला व विधि ने दूसरा लूम्ब आर्ची क्लब से कमल कुमार उपाध्याय ने तीसरा स्थान प्राप्त करने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश स्टेट टीम में शामिल होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तीर अंदाज़ी के ये चारों होनहार खिलाड़ी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |