खेकड़ा, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के गाँव
शहवानपुर में, अहीर देसी फिटनेस देसी जिम में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यश यादव एवम् समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर सबसे कम उम्र के पर्वतरोही हेयंश कुमार यादव को किया सम्मानित | गाँव
बावडा बाकीपुर ज़िला गुरुग्राम हरियाणा के मनजीत सिंह के जांबाज मासूम को
सम्मानित किया गया, जिसने साढ़े तीन वर्ष की उम्र में ही माउंट एवरेस्ट की चढाई को पैदल चलकर तय किया था और हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था | मासूम पर्वतारोही हेयंश कुमार के
पिता मंजीत कुमार ने बताया कि |
मात्र 3 वर्ष 7 माह और 27 दिन की आयु में 3 मई 2022 में
माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंच कर अपने मजबूत हौसले से गौरवान्वित किया है | बताया कि, हेयंश की उपलब्धि को हाई रेंज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर द्वारा भी 8 जून 2022 में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था | सहबानपुर में आयोजित समारोह में मुकेश यादव, मुखिया यादव
गाज़ियाबाद चरत सिंह विपिन यादव, उज्ज्वल दीपक पवन बिल्लू यादव, धूम सिंह विनोद,
राजकुमार, सुरेन्द्र यादव, शिवकुमार निशांत यादव, ललित, मोमिन ओमकार
कमलसिंह, भरत, जितेंद्र, अक्षय यादव आदि मौजूद र हे |