[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक चढाई करने वाले हेयंश को किया सम्मानित

तहसील क्षेत्र के गाँव शहवानपुर में, अहीर देसी फिटनेस देसी जिम में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यश यादव एवम् समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर सबसे कम उम्र के पर्वतरोही हेयंश कुमार यादव को किया सम्मानित

खेकड़ा, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के गाँव शहवानपुर में, अहीर देसी फिटनेस देसी जिम में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यश यादव एवम् समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर सबसे कम उम्र के पर्वतरोही हेयंश कुमार यादव को किया सम्मानित | गाँव बावडा बाकीपुर ज़िला गुरुग्राम हरियाणा के मनजीत सिंह के जांबाज मासूम को सम्मानित किया गया, जिसने साढ़े तीन वर्ष की उम्र में ही माउंट एवरेस्ट की चढाई को पैदल चलकर तय किया था और हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था | मासूम पर्वतारोही हेयंश कुमार के पिता मंजीत कुमार ने बताया कि |
मात्र 3 वर्ष 7 माह और 27 दिन की आयु में 3 मई 2022 में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंच कर अपने मजबूत हौसले से गौरवान्वित किया है | बताया कि, हेयंश की उपलब्धि को हाई रेंज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर द्वारा भी 8 जून 2022 में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था |  सहबानपुर में आयोजित समारोह में मुकेश यादव, मुखिया यादव गाज़ियाबाद चरत सिंह विपिन यादव, उज्ज्वल दीपक पवन बिल्लू यादव, धूम सिंह विनोद, राजकुमार, सुरेन्द्र यादव, शिवकुमार  निशांत यादव, ललित, मोमिन ओमकार कमलसिंह, भरत, जितेंद्र, अक्षय यादव आदि मौजूद र हे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें