बडौत, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। नगर के
सर्वाधिक भीडभाड वाला महत्वपूर्ण मार्ग दो वर्षों से जर्जर हालत में है, लेकिन नगर पालिका परिषद को बार बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है | संजय मूर्ति से लेकर ठाकुरद्वारा तक सड़क
निर्माण के संबंध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के
जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा ईओ बड़ौत को ज्ञापन दिया गया जिसमें संजय मूर्ति से लेकर ठाकुरद्वारा तक लगभग 100 मीटर की सड़क की हालत, जो काफी दयनीय स्थिति में है, उसके पुनर्निर्माण की मांग की गई है | बताया कि, इस मार्ग के संबंध में
नगरपालिका के ईओ को लगभग 2 वर्ष पूर्व भी
ज्ञापन दिया गया था |
साथ ही निवर्तमान चेयरमैन को भी कहा गया था, लेकिन कोई
कार्रवाई नहीं की गई थी | दोबारा उसी संबंध में ईओ से कहा गया, जिसमें
आश्वासन दिया गया कि, बहुत जल्द ही इस सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा | जिलाध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर ने कहा कि, यह बड़ौत का एक विशेष मार्ग है, जहां पर सर्व समाज की धार्मिक शोभा
यात्राएं निकलती हैं व सनातन धर्म का एक बहुत पुराना मंदिर भी है | सड़क की हालत काफी खराब होने की वजह से कई बार दुर्घटना भी हो जाती हैं | ज्ञापन देने में
जिलाध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर जिला महामंत्री अनुराग मोहन जैन जिला उपाध्यक्ष शोबी मलिक जिला संगठन मंत्री संदीप जैन व नगर अध्यक्ष अमित जैन फैंसी
इलेक्ट्रिकल साथ रहे |