छपरौली, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर अपने गाँव में मौजूद जिला बदर घोषित मुशीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार | जनपद के ओढापुर गाँव निवासी मुशीर पुत्र ताहिर पर एससीएसटी एक्ट व गुंडा एक्ट में कार्यवाही करते हुए |
जिला बदर घोषित किया गया था, लेकिन न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करता हुआ मिलने पर छपरौली पुलिस के सब इंस्पेक्टर उदयबीर सिंह व एचसी अमर राणा आदि की टीम ने गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की |