बिनौली, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। जौहड़ी की
बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर तीन दिवसीय सांसद निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारियां हुई शुरू । विभिन्न प्रांतों से आए निशानेबाजों के लिए आवास एवं खानपान की व्यवस्था समेत शूटिंग रेंज पर भी
विशेष व्यवस्था की जा रही है जौहड़ी राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ
राजपाल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि रेंज पर 9 मार्च से 11 मार्च तक सांसद निशानेबाजी चैंपिनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्व
हिंदू परिषद अध्यक्ष आलोक गर्ग व सांसद डॉ
सत्यपाल सिंह संयुक्त रूप से करेंगे।
जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व
एडीजी प्रेम प्रकाश रहेंगे। विजेता निशानेबाजों को सांसद व यूपी राइफल
एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह यादव व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन महासचिव जीएस सिंह पुरस्कृत करेंगे। बताया कि, आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शूटर भाग लेंगे। तैयारियों के मद्देनजर बताया कि, रेंज पर नए टारगेट व लाइट लगाई जा रही हैं। इसके अलावा कई जगह बैनर व होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं। दूर से आने वाले शूटरों व प्रशिक्षकों के खानपान की भी व्यवस्था की जा रही है।
इस दौरान खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, सोहनपाल प्रधान,
आशू तोमर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |