[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी करेंगे 15 29 वर्ष के युवाओं का सर्वे, दिल्ली में हुआ प्रशिक्षण, डॉ गीता रानी बनी मास्टर ट्रेनर

नगर के जनता वैदिक कालेज की प्राध्यापिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रानी, जो जनपद में सह नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन कर रही थी

बडौत, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। नगर के जनता वैदिक कालेज की प्राध्यापिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रानी, जो जनपद में सह नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन कर रही थी, अब उनको प्रदेश भर में कार्यक्रम अधिकारियों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी | उनका चयन मास्टर ट्रेनर्स के लिए किया गया है। भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशिष्ट कार्यक्रम अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण के 15-16 मार्च को दिल्ली के डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुआ, जिसमें सम्पूर्ण भारत के तीन सौ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों का एवं उत्तरप्रदेश से केवल 10 कार्यक्रम अधिकारियों का चयन किया गया। अब ये मास्टर ट्रेनर्स अपने कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की सचिव मीता राजीव लोचन ने किया और कहा कि, इस सर्वे का उद्देश्य पंद्रह से उनतीस वर्ष के उन युवाओं को चिन्हित करना है , जो न तो शिक्षा में है और न रोज़गार में हैं ।इस कार्य को करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को चुना गया है। उन्होंने रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। दिल्ली प्रशिक्षण सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती ने प्रदेश की टीम की अगुवाई की ।प्रशिक्षक सोमू राय और अभिषेक गुहा ने प्रशिक्षण सत्रों में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अधिग्रहित गाँव /बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर युवा सर्वे कराया जाएगा। डा गीता रानी ने कहा कि, इस प्रशिक्षण के लिए चयन होना गौरव की बात है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें