[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




आवारा पशुओं की लड़ाई में दो बाइक गिरी, चाट की दुकान का सामान गिराते हुए आसपड़ोस भी प्रभावित

आये दिन परेशान व्यापारियों व नागरिकों ने पशुओं पर नियंत्रण की मांग की

बागपत, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)।  आवारा पशुओं की लड़ाई में बाजार में दो बाइक सवार आए चपेट में | भागकर बचाई जान | बाइकों को गिराते हुए एक चाट की दुकान में घुसकर तमाम तैयार माल और गल्ला तक किया जमींदोज | पास की एक दुकान पर भी लडते हुए बिजारों ने किया नुकसान | वहीं चाट की दुकान पर मौजूद ग्राहक व दुकानदार जान बचाकर भागे | दिन में शहर और देहात में रात्रि में खेतों की ओर अपनी दस्तक देने वाले आवारा पशुओं से हर कोई परेशान है | नगर पालिका परिषद् से लेकर स्थानीय स्तर पर भी शिकायत करने के बावजूद तथा जिलाधिकारी द्वारा आवारा पशुओं की रोकथाम के निर्देश के बावजूद समस्या का समाधान नहींं हो रहा है |
आवारा सांडो के बीच की लड़ाइयों में बड़ा बाजार में चौधरी चाट दुकान का बहुत अधिक नुकसान हुआ है, जिससे व्यापारियों में बहुत हताशा व आक्रोश है | उन्होंने सरकार से अपील की है इन आवारा जानवरों इन्तजाम करें , जिससे वे बाजार से दूर रहें | चाट विक्रेता निशांत ने बताया कि, दोपहर तक तैयारी करके दुकान में माल लगाया था, तभी आवारा पशुओं की लड़ाई से कमाई के बदले लागत भी मिट्टी में मिल गई और सामान भी टूट फूट गया | व्यापारियों ने जिला प्रशासन सहित स्थानीय नगर पालिका परिषद् से आवारा पशुओं पर शीघ्र नियंत्रण की मांग की है, जिससे आम जनजीवन सुरक्षित हो सके |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें