[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




फसलों का वाजिब दाम दिलाने तथा युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार विफल : चौ नीरपाल सिंह

उज्ज्वला योजना से लाभान्वित परिवार रसोई गैस की मंहगाई से परेशान, धुंआ धुंआ होने को मजबूर : धीरज

बडौत, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)।  निकटवर्ती शाहपुर बडोली स्थित उज्वला होटल में रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किसानों की समस्याओं का समाधान न करने के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया | कहा कि, भाजपा सरकार में किसान, आमजन और युवा पूरी तरह त्रस्त है | रालोद नेता ने आरोप लगाया कि, किसानों की इतनी दुर्दशा किसी भी सरकार में नहीं हुई,  जितनी भाजपा सरकार में हो रही है, क्योंकि किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, आलू किसान परेशान हैं, प्याज का किसान आंसू बहा रहा है और गन्ना किसान को निजी मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान तक नहीं किया जा रहा है | कहा आ, निजी गन्ना मिल मालिकों और सरकार में सांठगांठ होने केकारण गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है, जिसके चलते भाजपा सरकार से पीड़ित किसान फिर आंदोलन की राह पर जाने वाला है |
रालोद खेल प्रकोष्ठ सुप्रीम नीरपाल सिंह ने कहा, भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है ,निजी नलकूपों के बिजली बिलों का माफी का ढोल पीटा जा रहा है और उन पर मीटर लगाने की शर्त लगा रही है, यह सब भाजपा के छुपे एजेण्डे में शामिल है, किसान बहकावे में नहीँ आएंगे | कहा कि, किसानों का शोषण करने के साथ ही भाजपा लोकतंत्र का भी हनन कर रही है और विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है |
बताया कि, रालोद सुप्रीम एवं राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह अपनी सांसद निधि खिलाड़ियों और खेल मैदानों पर खर्च कर रहे हैं तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए 19 मार्च में गांव बोपुरा में आ रहे हैं | प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल राजू तोमर सिरसली सोमपाल बिट्टू अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने बताया, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर प्राप्त गरीब परिवारों को रसोई गैस की बेहिसाब बढती कीमतों से मजबूर होकर फिर से लकड़ी और उपले के चूल्हे में धुंआ धुंआ होना पड रहा है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें