[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




रालोद सुप्रीम जयन्त चौधरी द्वारा की गई भारतीय रेल में वर्दीधारी सैनिकों के लिए अलग कम्पार्टमेंट की मांग

रालोद सुप्रीम जयन्त चौधरी किसानों के हमदर्द और उनके हित के लिए संघर्ष में अग्रणी भूमिका में पहले से ही हैं

बागपत, 11 जून 2023 (यूटीएन)। रालोद सुप्रीम जयन्त चौधरी किसानों के हमदर्द और उनके हित के लिए संघर्ष में अग्रणी भूमिका में पहले से ही हैं अब उन्होंने सैनिकों के हित के लिए भी मांग उठाकर, स्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रिय नारे,जय जवान और जय किसान, को जीवंत कर दिया है | यह मानना है रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा का | रालोद महासचिव राजेन्द्र शर्मा के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को अपने पिता स्व चौ अजित सिंह और बाबा स्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए चिंतन और संघर्ष में अग्रणी भूमिका में रहने की सीख मिली है, वहीं अब देश की सेना के जवानों की आवागमन की समस्या के समाधान की मांग करते हुए उन्होंने जय जवान जय किसान, नारे को भी जीवंत कर दिया है |
रालोद सुप्रीम जयन्त चौधरी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर सेना के जवानों की परेशानियों को हल करने का आग्रह किया है | चौ जयन्त सिंह ने रेल मंत्री से कहा कि भारतीय रेल में सैनिकों के लिए अलग से रिजर्व कोच की व्यवस्था होती थी, जिसे कोरोना काल में स्थगित कर दिया गया था | उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में सैनिकों के लिए स्थगित की गई सुविधा को बहाल करने की मांग की है | अपने पत्र में रालोद सांसद जयन्त चौधरी ने कहा कि जवानों को अपने साथ अस्त्र – शस्त्र लेकर भी आवागमन करना पड़ता है तथा इमरजेंसी में कहीं जाने के समय अलग कम्पार्टमेंट न होने से आने वाली परेशानियों के मद्देनजर स्थगित सुविधा को तत्काल बहाल करने की मांग की है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें