सोनभद्र,14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। विकास खण्ड करमा अंतर्गत ग्राम पगिया में स्थित रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया मदरसा के प्रबंधक हाफिज शरीफ अहमद खान ने बताया कि हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा देशवासियों इस पहल का उद्देश्य लोगों के दिल में देश भक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे जागरूकता का बढ़ावा देना है.
नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत प्रोत करना है भारत के राष्ट्रीय ध्वज की ऊपरी पत्ती में केसरिया रंग है जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है बीच में सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का प्रतीक है निचली हरी पत्ती उर्वरता वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाता है नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी लेकर पर अपलोड करने का आग्रह किया बीडीसी स्वाभिमान संघ के जिला अध्यक्ष सरताज अहमद खान प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल रहे.
मकसूद अहमद ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र ।