मकसूद अहमद ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र शक्तिनगर,35 वी प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता माधव एग्जाम केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर नैनी प्रयागराज में संपन्न हुई जीस में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर की अंदर 19 बॉयज एंड गर्ल्स की टीमों ने प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार35वी प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नैनी प्रयागराज में माधव एग्जाम केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया।आयोजित कार्यक्रम मेंविवेकानंद बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर की अंडर19 ब्वॉयज एन्ड गर्ल्स की टीमों ने प्रथम स्थान अर्जित कर सोनभद्र के साथ अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
सरस्वती विद्या मंदिर सिलवार मार्ग सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश सिलवार मार्ग द्वितीय स्थान पर रहे।शिक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जगत में हमारे खिलाड़ी आने वाले समय में प्रदेश -देश में अपना करतब दिखाएगे।मैडल प्राप्त करने वाले प्रिंस कुशवाहा, प्रिंस राज,करन कुमार, करन राय, आयुष पांडेय, अमित यादव,अभिषेक केशरी, मनीष यादव,सुजीत श्रीवास्तव, आकाश सिंह, युवराज सिंह रहे।