छपरौली, 24 मार्च 2023 (यूटीएन)। थाना पुलिस एवं
एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व एक तमंचा हुआ बरामद | पुलिस ने मैगज़ीन व कारतूस किए बरामद | थाना छपरौली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ किए गये सफल अभियान में अवैध पिस्टल मय 2 मैगजीन 10 कारतूस 30 बोर, एक अवैध पिस्टल मय 02 मैगजीन 3 कारतूस 9 एमएम, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 12 कारतूस, एक
मोबाइल सैमसंग व एक वैगन आर कार बरामद की गई।
जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के
अन्तर्गत थाना छपरौली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो पिस्टल मैगज़ीन व एक अवैध तमंचा . 315 बोर मय 12 कारतूस, एक मोबाइल सैमसंग व एक वैगन आर कार नं डीएल-8 सीएनबी-5521 बरामद हुई है ।
पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |