हरदोई, 24 मार्च 2023 (यूटीएन)। एचसीएल
फाउंडेशन के सहयोग से राजकुमारी फाउंडेशन की ओर से माधोगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत सहिंजना में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जिसमें ग्राम की गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएँ, किशोरी बालिकाएं व पुरुषों को मोटे अनाज व उनसे होने वाले फायदे कुपोषण से बचने के उपाय स्तनपान टीकाकरण एक हजार अनमोल दिवस आदि महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया गया।
इस दौरान राज कुमारी फाउंडेशन टीम से शैलेश
प्रताप सिंह, शिवम शुक्ला, प्रीति पांडेय, व एचसीएल फाउंडेशन टीम से फैक अलवी, जयशंकर राय, विकास, अमन, शशीकान्त, डाक्टर अंशुल अर्जून, अपर्णा व ग्राम पंचायत सहिंजना की सभी आंगनबाड़ी दीदी व सीडीपीओ माधोगंज ममता दीदी व रेखा दीदी उपस्थित रही।
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |