[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




पिंजौर बद्दी राष्ट्रिय राजमार्ग के किनारे बसे गांव सुरजपुर के पास बीती रात एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ कर पलट गया

पिंजौर बद्दी राष्ट्रिय राजमार्ग के किनारे बसे गांव सुरजपुर के पास बीती रात एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ कर पलट गया।

पिंजौर, 24 मार्च 2023 (यूटीएन)। पिंजौर बद्दी राष्ट्रिय राजमार्ग के किनारे बसे गांव सुरजपुर के पास बीती रात एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ कर पलट गया। जानकारी देते हुऐ ट्रक ड्राईवर भुवनेश ने बताया की वो बीती रात बद्दी से करीब 9 बजे दवाई के रेपर भर कर दिल्ली के लिए निकला था। भुवनेश ने बताया की जब वो करीब साढ़े 10 बजे के करीब सूरजपुर पुल के पास पोहोचा तो उसके आगे जा रही।

एक कार ने अचानक ब्रैक मार दी जिसके बाद कार वाले को बचाने के चक्कर में उसने ट्रक को अचानक से फुटपाथ पे चढ़ा दिया जिससे ट्रक पलट गया। उसने बताया को ट्रक पलटने की आवाज़ से आस पास के लोग रात को मौके पर पोहोच गए और उन्होंने ही उसे बाहर निकाला । भुवनेश ने बताया की इस मौके पर उसके साथ उसके कलेंडर दानवीर भी था। फिलहाल भुवनेश के सर पर चोट आई है।

हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें