यदि रोड पक्के होंगे तो ट्रैफिक व्यवस्था सही बन पाएगी। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आरोबी निर्माण में कम तेजी की वजह से और सर्विस रोड की बुरी हालत होने के कारण दोनों तरफ के किनारे की दुकानदारी बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है। जो दुकान किराए पर ली गई है, उन दुकानदारों के लिए किराया निकालने ही बड़ी चुनौती आ रही है।
इसके अलावा धूल मिट्टी उड़ने के कारण भी दुकानदारी पर बुरा असर असर होने के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ रहा है। ऐसे में निर्माण पूरा होने तक कम से कम जो सर्विस रोड खस्ताहाल हो रहे हैं और उन्हें पक्का किया जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सुखोमाजरी बाईपास को भी जल्द से जल्द तैयार करके आवाजाही के लिए शुरू किया जाए।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।