[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी, नगर को सजाया

रविवार से प्रारम्भ होगा षडदिवसीय महोत्सव।

खेकड़ा, 03 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। कस्बे के पारसनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम परिसर में मज्जिनेन्द्र पार्श्वनाथ भगवान के भव्य मंदिर के लिए पंचकल्याणक प्रतिष्ठा हेतु महामहोत्सव रविवार से प्रारम्भ होगा, इसके लिए जैन कालेज के मैदान में भव्य पांडाल लगाया गया है। कस्बे को सजाते हुए प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार व सुनहरी झिलमिल भी लगी हैं। छह दिनों तक चलने वाले धार्मिक आयोजन से धर्मप्रेमी खासे उत्साहित हैं। बता दें कि,कस्बे के निर्भय एंक्लेव में पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम स्थित है। इसके परिसर में मज्जिनेन्द्र पारसनाथ भगवान का भव्य मंदिर भी तैयार हो गया है।
इसके लिए पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव रविवार से प्रारम्भ होगा। गणिनी आर्यिका माता सरस्वती के मंगल निर्देशन में तैयारी चल रही हैं। कार्यक्रम को सानिध्य देने के लिए अंकलीकर परम्परा के चतुर्थ पट्टाधीश 55 संतों के संघ के साथ आचार्य सुनील सागर महाराज रविवार सुबह कस्बे में मंगल प्रवेश करेंगे। सुबह आठ बजे बडा जैन मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक घट यात्रा निकलेगी। इसके बाद ध्वजारोहण के साथ विधिवत् कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से जैन धर्मावलम्बी शामिल होंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें