सोनभद्र।होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हेनिमेन की 269 वी जयंती के अवसर पर आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन शाखा वाराणसी एवं वाराणसी होम्योपैथिक डीलर्स एसोसिएशन द्वारा वाराणसी स्थित एक होटल में सोनभद्र जनपद के पूर्व राजकीय वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव एवं प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण देव पांडेय को वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के शिवनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जेएन रघुवंशी, विशिष्ट वक्ता डॉ आरसी श्रीवास्तव सहित अन्य होम्योपैथ चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने किया।होम्योपैथिक चिकित्सा के डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव एवं डॉक्टर चंद्रभूषण देव पांडेय के सम्मानित होने पर सोनभद्र जनपद के होम्योपैथिक चिकित्सको ने हर्ष व्यक्त किया है।