Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

सारथी की 28 वीं रसोई में सीओ बडौत व बागपत ने भी जरूरतमंदों को कराया भोजन

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 28 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया ।

बडौत, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 28 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया । रसोई का उद्घाटन बडौत के सीओ विजय कुमार व सीओ हरीश भदोरिया ने किया । सीओ बागपत हरीश बदोडिया ने इच्छा जताई कि, ऐसी रसोई हमेशा चलती रहनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद की मदद होती रहे। कहा कि, सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोग भोजन करते हैं, बड़ा ही पुण्य का कार्य है।
इस रसोई का प्रसाद ; आम जनों, गरीबों, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों एवं अन्य वर्ग के सभी लोगों को ₹ 5 में भरपेट भोजन कराया जाता है । सीओ बड़ौत विजय कुमार  ने भी इस रसोई में आकर सेवा करते हुए धर्म लाभ उठाया। उन्होंने बताया, किसी भूखे को भरपेट भोजन कराना ही वास्तव में पुण्य का कार्य है, जिस प्रकार से ₹5 में भोजन प्राप्त करने की लोगों की कतारें इस बात को प्रमाणित भी करती हैं ।
संस्था के सदस्य कपिल तोमर  ने बताया सारथी की रसोई में लगभग 800 से लगभग 1000 लोग भोजन करते हैं। सबके साथ ओर सहयोग से ये रसोई निरन्तर ऐसे ही चलती रहे। कहा कि, वास्तव में इन कार्यो से मन को सकून मिलता है। इस मौके पर महिला कल्याण विभाग से वन्दना गुप्ता एवं सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की महिला अध्य्क्ष ममता अरोरा, मीता अरोरा, शिवानी जैन, कविता मोनिका कांता राजपूत अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनिल अरोरा, रजनीश जैन, सचिन खोखर, भूपेंद्र सिंह, विपिन सिंघल, सुनील सैनी,आदित्या भारद्वाज, अंकुज खोखर, मनीष मित्तल, भूपेश, सूधांशु, अनमोल गुप्ता, प्रिंस गुप्ता आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

सारथी की 28 वीं रसोई में सीओ बडौत व बागपत ने भी जरूरतमंदों को कराया भोजन

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 28 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया ।

बडौत, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 28 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया । रसोई का उद्घाटन बडौत के सीओ विजय कुमार व सीओ हरीश भदोरिया ने किया । सीओ बागपत हरीश बदोडिया ने इच्छा जताई कि, ऐसी रसोई हमेशा चलती रहनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद की मदद होती रहे। कहा कि, सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोग भोजन करते हैं, बड़ा ही पुण्य का कार्य है।
इस रसोई का प्रसाद ; आम जनों, गरीबों, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों एवं अन्य वर्ग के सभी लोगों को ₹ 5 में भरपेट भोजन कराया जाता है । सीओ बड़ौत विजय कुमार  ने भी इस रसोई में आकर सेवा करते हुए धर्म लाभ उठाया। उन्होंने बताया, किसी भूखे को भरपेट भोजन कराना ही वास्तव में पुण्य का कार्य है, जिस प्रकार से ₹5 में भोजन प्राप्त करने की लोगों की कतारें इस बात को प्रमाणित भी करती हैं ।
संस्था के सदस्य कपिल तोमर  ने बताया सारथी की रसोई में लगभग 800 से लगभग 1000 लोग भोजन करते हैं। सबके साथ ओर सहयोग से ये रसोई निरन्तर ऐसे ही चलती रहे। कहा कि, वास्तव में इन कार्यो से मन को सकून मिलता है। इस मौके पर महिला कल्याण विभाग से वन्दना गुप्ता एवं सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की महिला अध्य्क्ष ममता अरोरा, मीता अरोरा, शिवानी जैन, कविता मोनिका कांता राजपूत अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनिल अरोरा, रजनीश जैन, सचिन खोखर, भूपेंद्र सिंह, विपिन सिंघल, सुनील सैनी,आदित्या भारद्वाज, अंकुज खोखर, मनीष मित्तल, भूपेश, सूधांशु, अनमोल गुप्ता, प्रिंस गुप्ता आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES