Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

रोमांचक कबड्डी मुकाबले, देर शाम तक हुए मुकाबलों में जुटी ग्रामीणों की भीड़

कहरका गांव में रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले हुए, वहीं आयोजकों द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

खेकड़ा, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कहरका गांव में रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले हुए। वहीं आयोजकों द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी कपिल त्यागी उर्फ केटी भैया ने खिलाडियों का परिचय लेकर किया। दिन भर रोमांचक मुकाबले हुए। जेपी सैदपुर ने बजरंग बली क्लब को हराया।
वीर सावरकर क्लब ने एससीएफ अकादमी को मात दी। रामनगर टीम ने मुबारिकपुर को हराया। सुन्हैडा ने शामली को मात दी। थानाभवन ने दादा देव दिल्ली को पराजित किया। सिरोही स्पोर्ट्स क्लब ने शिवा सैदपुर को हराकर मुकाबला जीता। कहरका ने ककरौला को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में केटी विंग के रामअवतार, हम्बीर सिंह, विशाल चौधरी, शक्ति सिंह, कृष्ण पांचाल, मांगेराम त्यागी, सूरज, टिंकू, मोहित आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

रोमांचक कबड्डी मुकाबले, देर शाम तक हुए मुकाबलों में जुटी ग्रामीणों की भीड़

कहरका गांव में रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले हुए, वहीं आयोजकों द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

खेकड़ा, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कहरका गांव में रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले हुए। वहीं आयोजकों द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी कपिल त्यागी उर्फ केटी भैया ने खिलाडियों का परिचय लेकर किया। दिन भर रोमांचक मुकाबले हुए। जेपी सैदपुर ने बजरंग बली क्लब को हराया।
वीर सावरकर क्लब ने एससीएफ अकादमी को मात दी। रामनगर टीम ने मुबारिकपुर को हराया। सुन्हैडा ने शामली को मात दी। थानाभवन ने दादा देव दिल्ली को पराजित किया। सिरोही स्पोर्ट्स क्लब ने शिवा सैदपुर को हराकर मुकाबला जीता। कहरका ने ककरौला को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में केटी विंग के रामअवतार, हम्बीर सिंह, विशाल चौधरी, शक्ति सिंह, कृष्ण पांचाल, मांगेराम त्यागी, सूरज, टिंकू, मोहित आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES