खेकड़ा, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कस्बे की बेटी व आजाद हिंद फौज की सैनानी रही नीरा आर्या पर फिल्म बनाने के अधिकार का मामला सर्वाेच्च न्यायालय में पहुंच गया है। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रूपा अय्यर ने सुप्रीम कोर्ट का द्वार खटखटाया है।वहीं यह मामला मुंबई हाईकोर्ट और कडकडडूमा कोर्ट में पहले से ही चल रहा है। आजाद हिन्द फौज की सैनानी रही वीरांगना नीरा आर्या, खेकड़ा की बेटी थी। उसके जीवन पर बन रही फिल्मों को लेकर इन दिनों बड़ा विवाद चल रहा है, जो अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
यह मामला कॉपीराइट अधिकार, साहित्यिक विरासत और ऐतिहासिक तथ्यों के इस्तेमाल को लेकर है। इस विवाद की शुरुआत लेखक तेजपाल सिंह धामा और उनकी पत्नी मधु धामा की पुस्तक आजाद हिन्द की पहली जासूस से हुई, जो उन्होंने नीरा आर्य के जीवन पर लिखी थी। उन्होंने इस पुस्तक के फिल्मांकन अधिकार बंधु फिल्म्स को दिए थे, जो इस पर एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म बना रहे हैं।
दूसरी ओर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रूपा अय्यर भी नीरा आर्या पर एक फिल्म बना रही हैं, जिसकी शूटिंग पश्चिम बंगाल में चल रही है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पौत्री राजश्री बोस के साथ मिलकर फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस पर धामा दंपत्ति और बंधु फिल्म्स ने रूपा अय्यर पर कहानी चुराने और कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि, रूपा अय्यर इस आत्मकथा की सामग्री का उपयोग बिना अनुमति कर रही हैं।
मामला दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट और मुंबई हाईकोर्ट में चल रहा है। अब रूपा अय्यर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। साहित्यकार तेजपाल सिंह का कहना है कि यह मामला अब बडे न्यायिक स्तर पर पहुंच चुका है। यह भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम की विरासत और सृजनात्मक अधिकारों को लेकर एक अहम केस बन चुका है, जिसे वे अंतिम सांस तक लडेंगे।
*कन्नड अभिनेत्री पर लगा पचास हजार का जुर्माना*
वीरांगना नीरा आर्या की फिल्म एवं विरासत को लेकर दिल्ली की कडकडडूमा कोर्ट में खेकड़ा निवासी तेजपाल सिंह धामा, मधु धामा एवं निर्माता विश्व बंधु की ओर से कन्नड अभिनेत्री रूपा अय्यर के खिलाफ दायर किए गए कापीराइट केस में पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस कारण अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक स्थगन आदेश दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |