बडौत, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नगर में शहर कांग्रेस के तत्वाधान में दिल्ली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर निष्ठावान् व कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं ने युग-पुरुष व आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती व निषादराज महाराजा गुह की जयंती उत्साह पूर्वक व धूमधाम के साथ मनायी गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण करते हुए शत-शत नमन किया गया तथा मिष्ठान्न वितरण किया गया।
इस अवसर पर हुई विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके महान जीवन पर देशहित में किये गये कार्यो को याद करते हुए प्रकाश डाला गया। गोष्ठी की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामहरि पंवार ने करते हुए कहा ,गरीबों के मसीहा बाबू जगजीवन राम ने दलित शोषित पीडित वंचित व मजदूरों के हितों की रक्षा तथा अधिकारो की रक्षा के लिए मजबूती से कार्य किये। उनके द्वारा किये गये कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं। अन्याय के खिलाफ सघर्ष करते हुए आपसी मतभेद व छुआछूत को मिटाने काम किया।
संचालन करते हुए बालमुकुन्द कहा ने निषादों के राजा महाराजा गुह को याद करते हुए कहा, वे वर्तमान प्रयागराज के राजा थे। उन्होंने वनवास काल मे प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्षमण को अपने सेवको द्वारा गंगा पार करवाया था। वनवास के बाद श्री रामचन्द्र ने पहली रात अपने मित्र निषादराज के यहाँ बितायी थी। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनिल तोमर बावली रामकुमार मुखिया रामरंग पंवार औकार दत्त डा सुभाष शर्मा अनुज शर्मा गोरव प्रकाश सहेन्द्र औमवीर राजकुमार राजेन्द्र संजीव कल्लू शाहरूख विनीत आदि मौजूद रहे। वहीं महर्षि कश्यप की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |