Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

बसी में संचारी रोगों से जागरूकता हेतु निकाली रैली

बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए, इस दौरान स्कूल चलो, सब स्कूल चलो, के नारे से गांव गूंज उठा, रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने किया।

खेकड़ा, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। बसी के प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग के अंतर्गत सफाई के प्रति जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए। इस दौरान स्कूल चलो, सब स्कूल चलो, के नारे से गांव गूंज उठा। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने किया। रैली प्राथमिक विद्यालय बसी 1 से शुरू होकर गाँव की विभिन्न गलियों से होकर प्राथमिक विद्यालय बसी 2 और प्राथमिक विद्यालय बसी 3 पर आकर संपन्न हुई। रैली का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे का नामांकन और साफ सफाई के प्रति जागरूकता रहा। रैली में शिक्षक मुकेश कुमार, सुखपाल सिंह, पारुल चौधरी, प्रीति गोस्वामी, मनोज कुमार, सुनीता तोमर, माया देवी, दिनेश कुमार समेत अभिभावक छात्र छात्राएं शामिल हुए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बसी में संचारी रोगों से जागरूकता हेतु निकाली रैली

बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए, इस दौरान स्कूल चलो, सब स्कूल चलो, के नारे से गांव गूंज उठा, रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने किया।

खेकड़ा, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। बसी के प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग के अंतर्गत सफाई के प्रति जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए। इस दौरान स्कूल चलो, सब स्कूल चलो, के नारे से गांव गूंज उठा। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने किया। रैली प्राथमिक विद्यालय बसी 1 से शुरू होकर गाँव की विभिन्न गलियों से होकर प्राथमिक विद्यालय बसी 2 और प्राथमिक विद्यालय बसी 3 पर आकर संपन्न हुई। रैली का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे का नामांकन और साफ सफाई के प्रति जागरूकता रहा। रैली में शिक्षक मुकेश कुमार, सुखपाल सिंह, पारुल चौधरी, प्रीति गोस्वामी, मनोज कुमार, सुनीता तोमर, माया देवी, दिनेश कुमार समेत अभिभावक छात्र छात्राएं शामिल हुए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES