बडौत, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। एक पखवाड़े पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि, गत 22 मार्च को वादी मुफ्ती रगीब प्रवेज पुत्र जब्बार निवासी ग्राम हिलवाड़ी, हाल निवासी मौ पठानकोट ने लिखित तहरीर दी कि, 21 मार्च को किसी अज्ञात चोर द्वारा मौ पठानकोट बड़ी मस्जिद कस्बा बडौत से वादी के कमरे में लगे ताले तोड़कर तथा उसमें रखी अलमारी का भी ताला तोड़कर, उसमें रखे सोने व चाँदी के आभूषण तथा 28500 रुपये की चोरी कर ली है।
थाना पुलिस द्वारा उक्त चोरी का सफल अनावरण करते हुए1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी की हुयी एक जोड़ी पायल, 3 अंगूठी, एक जोडी चुटकी, एक गले का हार, एक जोडी झुमके, 1350 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेन्डर प्लस बरामद हुई है। घटना का खुलासा करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त उमर फारुख पुत्र तोसिन निवासी ग्राम कुलन्जन थाना सरधना जनपद मेरठ का रहने वाला है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t