बालैनी,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव में गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने देशी शराब के ठेके मे कुंबल कर हजारों रुपये की शराब चोरी कर ली और ठेके मे रखे लाइसेंस के कागजों को जलाकर फरार गए।
क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव मे नए सत्र के लिये देशी शराब का ठेका कृष्णपाल को अलाट हुआ है।
गुरुवार की रात अज्ञात चोर ठेके मे कुंबल कर उसके अंदर घुस गए और ठेके मे रखी 17 शराब की पेटी चोरी कर ली और ठेके मे रखे हुए लाइसेंस के कागजों को भी जलाकर भाग गए। इसबीच अनुज्ञापी कृष्णपाल ने चोरी हुई शराब की कीमत करीब 60 हजार बताई है और मामले की रिपोर्ट बालैनी थाने मे दर्ज कराई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |