बालैनी, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव में दबंग युवक ने सरकारी भूमि पर पैदा हुई सरसों की फसल को रात्रि में चोरी से काटकर बेच दी। ग्राम प्रधान ने मामले की तहरीर थाने मे दी है।
क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव में दबंग युवक दीपक ने ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर पिछले कई वर्षो से कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की थी। इसके बाद जांच के लिये मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द की थी और जमीन पर बोई हुई सरसों की फसल को भी ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया था।
आरोप है कि, कुछ दिन पहले दीपक ने रात्रि मे उक्त फसल को चोरी से काट लिया और उसे बेच दिया। ग्राम प्रधान अजय यादव ने बालैनी थाने में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |