बागपत, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। चमरावल रोड़ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस एवं भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती कार्यक्रम की विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने 6 अप्रैल को पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर कार्यालय को फूलों व रोशनी से सजाने के निर्देश दिए। कहा कि, कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण और सेल्फी पोस्ट करेंगे।
साथ ही पार्टी कार्यालय में 45 वर्षों की विकास यात्रा की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी व 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान में चौपाल लगाए जाएंगी। बूथ, मंदिरों, अस्पतालों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई व शाम के समय दीपोत्सव मनाना है, साथ ही 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूल परिसरों की सफाई एवं सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाए।
जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि, मंडल स्तर तक कार्यकर्ता टोली बनाकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुट जाएं। कहा, डबल इंजन की भाजपा सरकार के विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा ने किया।
इस दौरान जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्षा अनीता खौखर, अनिल तोमर, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, एससी मोर्चा के जिला संयोजक आत्माराम मौर्य, खेकड़ा चैयरमेन प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र धामा, मंडल प्रभारी डॉ विनय त्यागी, नगर अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ,संदीप प्रजापति, प्रभात तोमर, मनीष कुशवाहा, दिनेश प्रधान, सत्यबीर सिंह, राहुल तोमर, ओमबीर धामा, मंजीत गुर्जर, विनोद देशवाल, सुनील तोमर, रविन्द्र आर्य, दीपक शर्मा, डॉ सतेन्द्र प्रजापति, सतेन्द्र मौर्य, अमित उपाध्याय, सुनील दीक्षित, अनुज त्यागी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |