बागपत, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गाँव में एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। आरोप है कि, इससे पूर्व उसके साथ मारपीट भी की जाती रही तथा मार डालने का भी प्रयास किया गया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है।
बडौत तहसील क्षेत्र के गाँव ओढ़ापुर की रहने वाली महकारा की शादी 4 वर्ष पूर्व बसौद गांव के मुकम्मिल के साथ हुई थी। एसपी को दिए गये पत्र में बताया कि, शादी में पर्याप्त दहेज दिया गया था, फिर भी ससुरालीजन इससे संतुष्ट नहीं थे। वे शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न व मारपीट करते आ रहे थे।
बताया कि, अब उसकी ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 3 लाख रुपए नगद व एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। इसके बारे में जब महकारा ने अपने परिवार की असमर्थता जताई, तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने सास, ससुर, पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t