बागपत, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कलेक्ट्रेट लोक मंच पर ‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक छपरौली डॉ अजय कुमार ने की। बेसिक शिक्षा विभाग बागपत के स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन लोकमंच कलेक्ट्रेट बागपत में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण का आनलाइन माध्यम से शुभारम्भ किया।
जिसका लाइव प्रसारण विधायक डॉ अजय कुमार की उपस्थिति में देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक डॉ अजय कुमार व जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने दीप प्रज्ज्वलन किया। उसके उपरांत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वन्दना गीत गाया गया तथा केजीबीवी की छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान से सम्बन्धित एक नाटक की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जनपद के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री तथा सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान छपरौली विधायक ने स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये व उपस्थित जनों को शपथ दिलायी कि, सभी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देंगे व स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विद्यालयों में पढ़ने हेतु प्रेरित करेंगे। इसके अलावा विधायक डॉ अजय कुमार व जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों के सम्पूर्ण कोर्स का बंडल देकर नये सत्र का शुभारम्भ कराया।
कार्यक्रम के अन्त में विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की रैली को कलेक्ट्रेट बागपत से रवाना किया। यह कार्यक्रम विभिन्न न्याय पंचायतों में माह अप्रैल में विभिन्न दिवसों में नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, रंगोली कार्यक्रम, बैनर इत्यादि के माध्यम से जारी रहेगा, जिससे कि 06-14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में समाहित किये जाने हेतु विद्यालयों में शत-प्रतिशत प्रवेश हो सके। इस मौके पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अखिलेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी यतेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t