बिनौली, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र की शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ का आयोजन भी हुआ। ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में पंडित उमेश कौशिक के निर्देशन में यज्ञ हुआ।
जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने आहुति देकर राष्ट्र कल्याण की कामना की। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। सभी शिक्षक मनोयोग से विद्यार्थियों को शिक्षित करें। ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें। प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर सपत्नीक यज्ञमान रहे।
संस्था महासचिव रवि पंवार, अश्विनी मोघा, हीरालाल सैनी, यशपाल भाटी, नीतू राणा, उमेश मोघा, सुनीता तोमर, सुशील सैनी, मनीषा पंवार आदि मौजूद रहे। उधर बिनोली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल, मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ, जय पारस पब्लिक स्कूल, जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, प्राथमिक विद्यालय बिनोली, बरनावा के लाक्षागृह गुरुकुल आदि शिक्षण संस्थानों में भी यज्ञ का आयोजन हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t