खेकड़ा,05 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। जिला प्रोबेशन विभाग के तत्वाधान में सोमवार को सीएचसी के प्रसव वार्ड में नवजन्मी दो बालिकाओं का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। केक काटकर उसके माता पिता को बधाई दी गई तथा कन्या सुमंगला योजना की पूर्ण जानकारी भी दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना के अंतर्गत नवजात बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया,, जिसमें दो बालिकाओं को उनकी माता के साथ केक काटकर तथा बेबी किट देकर खुशियां मनाई गई।
जन्मोत्सव मनाए जाने के साथ ही सरकार की बेटियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, हेल्पलाइन नंबर आदि के अलावा दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ, बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया।
इस दौरान अधीक्षक डा मसूद अनवर, डा सुनीता, डा आशीष, स्टाफ आरिफा तबस्सुम, महिला शक्ति टीम से जिला समन्वयक दीपिका, सामाजिक कार्यकर्त्ता रेनू, आशा कार्यकर्त्री, बेटियों के परिवारीजन आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |