खेकड़ा,05 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। कस्बे में आयोजित निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में 138 मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए हुआ।शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 243 मरीजों की जांच की।
ईशपुत्र संस्था और एडीके जैन ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को कस्बे के एडीके जैन आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ, इसमें चिकित्सकों की टीम ने 243 मरीजों की नेत्र जांच की। इनमें 138 मरीजों का चयन निशुल्क नेत्र आपरेशन के लिउ किया गया।
चिकित्सक टीम में डा रूमा गुप्ता, डा शालिनी अग्रवाल, डा मुग्धा जैन, डा सोनी यादव, डा तृप्ति गुप्ता, अशोक, संजय, आशीष, मनोज आदि ने सहयोग दिया। ईश पुत्र संस्था के नगीन गुप्ता, बृजभूषण अग्रवाल, अशोक अत्री, सुधीर गुप्ता, रामपाल मास्टर आदि ने सहयोग दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |