खेकड़ा,05 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना देकर फसल अवशेष जलाने से रोक हटाने समेत कई मांगो का ज्ञापन एसडीएम को दिया। उन्होने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सोमवार को भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता बडी संख्या में जुलूस के रूप में तहसील परिसर पहुंचे तथा नारेबाजी करते हुए धरना देकर बैठ गए। वक्ताओं का कहना था कि, सरकार कृषि अवशेष जलाने पर पाबंदी हटाए, आवारा पशुओं से निजात दिलाए, किसानों के बिजली बिल माफ करें, गन्ने का उचित मूल्य लागू करे, यमुना पुश्ते तटबंध को मजबूत कर उस पर काली सडक का निर्माण करे तथा यमुना बाढ से पीडित किसानों को उचित मुआवजा दे।
धरना और ज्ञापन देने वाले किसानों ने सीएम योगी के नाम अपना मांगपत्र एसडीएम को सोंपा। किसानों में जिला प्रभारी विनोद कुमार, खेकड़ा नगर अध्यक्ष सुधीर धामा, संजय धामा, सहदेव धामा जगपाल धामा, सेंसरपाल, जितेंद्र सिंह, धीरज राठी, कृष्णपाल नैन, कंवरपाल, महिपाल, सहदेव, अजीज, नकुल, हरिओम त्यागी, आनंद त्यागी सहित सैकड़ो किसान शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |