[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




नुक्कड़ सभाओं में धन के साथ ही मिला ऐतिहासिक जीत का आशीर्वाद

रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी ने काठा, मवीकलां, सांकरौद, बंधपुर, सुन्हैड़ा व बसी आदि गांवों में किया जनसम्पर्क

खेकड़ा, 17 फरवरी 2024 (यूटीएन)। भाजपा रालोद के संयुक्त प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान ने शुक्रवार को ब्लाक क्षेत्र के काठा, मवीकलां, सांकरौद, बंधपुर, सुन्हैड़ा व बसी आदि गांवों में जनसम्पर्क किया। डूंडाहैडा में व्यापारियों से संवाद कर जनसमर्थन मांगा। डा राजकुमार सांगवान सबसे पहले काठा गांव पहुंचे। यहां ढोल नगाडों से ग्रामीणों ने उनको स्वागत किया।इसके बाद मवीकलां गांव में रालोद वभाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको फूलमालाएं पहनाई। सांकरौद गांव में उनको चौधरी चरण सिंह का चित्र भेंट किया गया। पगडी बांधकर ग्रामीणों की ओर से एक लाख रुपये की धनराशि भेंट की। डूंडाहैडा गांव में हेंडलूम उद्यमी सुरेश अग्रवाल ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।
चुनाव में सहयोग को धनराशि भी भेंट की तथा उनको पावरलूम हेंडलूम उद्योग की जानकारी दी। साथ ही उद्योग को जनपद के उत्पाद के रूप में बढावा दिलाने के लिए सहयोग मांगा, जिसपर डा राजकुमार सांगवान ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। रालोद भाजपा प्रत्याशी ने डूंडाहेडा बंदपुर, सुन्हैड़ा, बसी पाबला, पानची, गांवों में जनसंपर्क किया, जहां ग्रामीणों ने डा सांगवान का स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व विधायक व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, सुखबीर गठीना, अजय तोमर, भगवती प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयकिशोर, डा सुभाष गुर्जर प्रमुख, डॉ जगपाल सिंह तेवतिया, विकास धामा, ब्रह्मपाल सभासद, मधुर सिंघल, सन्नी गुप्ता, ओमवीर तोमर, देवेन्द्र धामा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें