[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




नेहरू युवा केंद्र के प्रयासों से मिशन लाइफ अभियान से जुड़ रहे युवा, प्रकृति से समन्वय व संरक्षण का लिया संकल्प

द्वितीय स्थान मनीषा पुत्री राजेंद्र कुमार और तृतीय स्थान सुहाना पुत्री इरफान ने प्राप्त किया।

छपरौली, 26 मई 2023 (यूटीएन)। नेहरू युवा केंद्र बागपत के स्वयंसेवकों द्वारा गांव गांव जाकर मिशन लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट के तहत युवाओं को पर्यावरण के साथ समन्वय में आदर्श जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया और लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट की शपथ भी दिलाई गई। छपरौली विकास खंड के असारा गांव में मदरसा इसामिल अरीबा कॉलेज में युवा स्वयंसेवक साहिल और आदित्य के नेतृत्व में मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाई।
पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल शर्मा पुत्री लवीश शर्मा |
द्वितीय स्थान मनीषा पुत्री राजेंद्र कुमार और तृतीय स्थान सुहाना पुत्री इरफान ने प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनम जहां पुत्री हारून, द्वितीय स्थान पर नगमा पुत्री इरफान और तृतीय स्थान पर अर्ष तोमर पुत्र प्रवेज तोमर रहे।  इस मौके पर प्राचार्य मोहम्मद आबिद और शिक्षक राकिब ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और नेहरू युवा केंद्र बागपत के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उड़ान युवा मंडल ट्यौढी द्वारा आयोजित मिशन लाइफ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 239 ने प्रतिभाग कर पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली के विषय में जाना और 109 लोगों ने मिशन लाइफ शपथ ग्रहण की। क्विज के विजेताओं के नाम कॉन्टेस्ट 360 वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं, जिन्हें लाखों की संख्या में देखकर अन्यों में भी पर्यावरण संरक्षण की भावना बलवती होगी |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें