[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया मे शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया

सोनभद्र,17 मई 2024  (यूटीएन)। करमा विकास खंड स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के सभागार मे शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जे एस पी डिग्री कालेज,पारस सिंह फार्मेसी कालेज,इंद्र प्रताप बीटीसी कालेज ,हंसवाहिनी इंटर कालेज कसया के शिक्षकों,व अभिभावकों के साथ छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दु परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीश जी ने सर्व प्रथम मा सरस्वती व भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपना सम्बोधन प्रारम्भ किया।

अंबरीश जी ने कहा कि हर एक नागरिक का सबसे प्रमुख अधिकार व देश हित मे कर्तव्य बनता है कि वह प्रत्तेक 05 वर्षो मे आने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर अपना एवं अपने घर परिवार के साथ सगे सम्बन्धियों,अपने पास पड़ोस के लोगों एवं अपने साथियों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान अवश्य कराये। जब तक शत प्रतिशत मतदान नही होगा तब तक सुयोग्य सरकार का चयन सम्भव नही होगा। उपस्थीत लोगों से मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की सपथ भी दिलाई। अंबरीश जी ने कहा कि मतदान करते समय एक बात का स्मरण करें,सोचे कि मेरा देश किसके हांथो मे सुरक्षित रहेगा,देश और राष्ट्र की उन्नति किसके नेतृत्व मे होगी,विचार करने के बाद ही बटन दबाएं, और अपने देश के भविष्य के प्रति चिंता करे।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव ग्राम पंचायत,जिला पंचायत,विधान सभा का नही हो रहा है कि अपनी नाराजगी नाली,खड़ंजा,पानी,सड़क बनवाने के लिए न निकाले, बल्कि यह चुनाव राष्ट्र निर्माण,देश हित,और कुशल नेतृत्व कर्ता के चुनने का है। अपने देश हित को ध्यान मे रखते हुए कुशल प्रशासन,देश को सम्पूर्ण विश्व पटल पर सबसे अहम भूमिका निभाने वाले के नेतृत्व मे सरकार बनाने के लिए बिना किसी दबाव के बिना किसी लालच के,जाति धर्म से ऊपर उठक अपने सुविचार वाले राजनितिक दल के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर अपना अमूल्य मतदान करना है।उन्होंने नारा दिया 01 जून को भूल न जाना,मतदान करने जरूर जाना।

पहले करे मतदान,फिर करे जलपान। इस मौके पर प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र,प्राचार्य डा रतन सिंह,राजेश कुमार मिश्र, बृजेश सिंह,दिनेश सिंह,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,अरुण पति त्रिपाठी,जी एम सिंह,जय प्रकाश,सुमन,शैलमती,प्रियंका,गोपाल सिंह,डा मनोज कुमार,संतोष कुमार,ऋषिकेश,कमलेश,सुरेश,सतीश,प्रेमनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।

मकसूद अहमद ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें