[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




तूफान ने आम बागानों को पहुंचाया भारी नुकसान, बार बार के तूफान से अब तक 40 फीसदी फसल बरबाद

मौसम के बार बार करवट बदलने से गुरुवार को दिनभर कभी तेज धूप निकली

रटौल, 26 मई 2023 (यूटीएन)। मौसम के बार बार करवट बदलने से गुरुवार को दिनभर कभी तेज धूप निकली, तो कभी आसमान बादलों से पटा नजर आया, लेकिन शाम के समय तो एकाएक आसमान काले बादलों से पट गया और देखते ही देखते तेज तूफान ऐसा आया जिसमें आम के तैयार कच्चे फल ही नहींं अनेक पेड भी टूट कर गिर गये, जिससे आम बागानों के मालिकों और ठेकेदारो को मोटा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है |
गुरुवार की शाम आए तेज तूफान में बागानों में कच्चा आम टूट कर गिर गया, जिसमें बागान मालिकों को लाखो रुपये का नुकसान पहुंचा है | आम बागान मालिक जमील, मेहरबान आदि ने बताया कि गुरुवार को आए तूफान से आम की फसल को बीस फीसदी नुकसान पहुंचा है | इससे पूर्व आई तेज आधी में भी बागान मालिकों को दस से पन्द्रह फीसदी का नुकसान पहुंचा था | कहा, यदि यही स्थिति बनी रही तो आम बागान मालिक बर्बाद हो जाएंगे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें