Sunday, January 11, 2026

National

spot_img

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र की शुरुआत 14 फरवरी से होगी

पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल को लेकर अदालत में चल रहे विवाद के कारण आईएसएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी जिस पर अब विराम लग गया।

नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026 (यूटीएन)। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के तारीखों का एलान किया। आईएसएल की शुरुआत 14 फरवरी से होगी और इसमें सभी 14 क्लब हिस्सा लेंगे। वाणिज्यिक साझेदारों की कमी के कारण यह लीग अब तक शुरू नहीं हो सकी थी जिस कारण काफी विवाद भी हो रहा था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही में कहा था कि आईएसएल के तारीख की घोषणा आने वाले सप्ताह में होगी। 
विवाद पर लगेगा विराम?
खेल मंत्री मांडविया ने कहा, आईएसएल को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन आज सरकार, फुटबॉल महासंघ और मोहन बागान व ईस्ट बंगाल समेत 14 क्लबों की बैठक हुई और हमने फैसला किया है कि आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगा। सभी क्लब इसमें भाग लेंगे। पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल को लेकर अदालत में चल रहे विवाद के कारण आईएसएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी जिस पर अब विराम लग गया।
*आईएसएल संचालन परिषद बोर्ड का होगा गठन*
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस मौके पर बताया, ‘आईएसएल के संचालन के लिए संचालन परिषद बोर्ड का गठन होगा। आईएसएल में 14 टीमों के 91 मैच एक चरण में होम (घरेलू) और अवे (प्रतिद्वंद्वी टीम का घरेलू मैदान) आधार पर खेले जाएंगे।’ चौबे ने कहा कि मैच कहां होंगे, यह क्लब एआईएफएफ के साथ मिल कर तय करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आई लीग में 11 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे जो आईएसएल के साथ ही आरंभ होगी। इसमें आईलीग-दो और आईलीग-तीन में 33 के बजाय 40 टीमें होंगी।’
उन्होंने बताया कि आईएसएल के लिए 25 करोड़ रुपये का एक कैप (खर्च की सीमा) बनाया गया है जिसमें 10 प्रतिशत एआईएफएफ, 15 प्रतिशत क्लब 30 प्रतिशत व्यावसायिक साझेदार वहन करेंगे। चौबे ने कहा, ‘जब तब व्यावसायिक साझेदार नहीं मिल जाता तब तक एआईएफएफ कुल 40 प्रतिशत खर्च वहन करेगा।’ उन्होंने कहा कि एआईएफएफ का कुल योगदान 14 करोड़ रुपये होगा जिसमें 10 करोड़ आईएसएल और 3.2 करोड़ आई लीग के लिए होंगे। आईडब्ल्यूएल (इंडियन वुमेन लीग) का शत प्रतिशत फंड एआईएफएफ का होगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र की शुरुआत 14 फरवरी से होगी

पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल को लेकर अदालत में चल रहे विवाद के कारण आईएसएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी जिस पर अब विराम लग गया।

नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026 (यूटीएन)। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के तारीखों का एलान किया। आईएसएल की शुरुआत 14 फरवरी से होगी और इसमें सभी 14 क्लब हिस्सा लेंगे। वाणिज्यिक साझेदारों की कमी के कारण यह लीग अब तक शुरू नहीं हो सकी थी जिस कारण काफी विवाद भी हो रहा था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही में कहा था कि आईएसएल के तारीख की घोषणा आने वाले सप्ताह में होगी। 
विवाद पर लगेगा विराम?
खेल मंत्री मांडविया ने कहा, आईएसएल को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन आज सरकार, फुटबॉल महासंघ और मोहन बागान व ईस्ट बंगाल समेत 14 क्लबों की बैठक हुई और हमने फैसला किया है कि आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगा। सभी क्लब इसमें भाग लेंगे। पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल को लेकर अदालत में चल रहे विवाद के कारण आईएसएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी जिस पर अब विराम लग गया।
*आईएसएल संचालन परिषद बोर्ड का होगा गठन*
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस मौके पर बताया, ‘आईएसएल के संचालन के लिए संचालन परिषद बोर्ड का गठन होगा। आईएसएल में 14 टीमों के 91 मैच एक चरण में होम (घरेलू) और अवे (प्रतिद्वंद्वी टीम का घरेलू मैदान) आधार पर खेले जाएंगे।’ चौबे ने कहा कि मैच कहां होंगे, यह क्लब एआईएफएफ के साथ मिल कर तय करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आई लीग में 11 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे जो आईएसएल के साथ ही आरंभ होगी। इसमें आईलीग-दो और आईलीग-तीन में 33 के बजाय 40 टीमें होंगी।’
उन्होंने बताया कि आईएसएल के लिए 25 करोड़ रुपये का एक कैप (खर्च की सीमा) बनाया गया है जिसमें 10 प्रतिशत एआईएफएफ, 15 प्रतिशत क्लब 30 प्रतिशत व्यावसायिक साझेदार वहन करेंगे। चौबे ने कहा, ‘जब तब व्यावसायिक साझेदार नहीं मिल जाता तब तक एआईएफएफ कुल 40 प्रतिशत खर्च वहन करेगा।’ उन्होंने कहा कि एआईएफएफ का कुल योगदान 14 करोड़ रुपये होगा जिसमें 10 करोड़ आईएसएल और 3.2 करोड़ आई लीग के लिए होंगे। आईडब्ल्यूएल (इंडियन वुमेन लीग) का शत प्रतिशत फंड एआईएफएफ का होगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES